कुंभ मेला अग्रवाल बंधू हैदराबाद व धर्म जागरण समिति के तत्वावधान में तेलगांना व आंध्र प्रदेश के विभिन गांवो के वनवासी बंधुओ व वनवासी विद्यार्थियो में चल रहे धर्म रक्षा धर्म जागरण व सेवा कार्यकर्मो के सन्दर्भ में धर्म रक्षा संकल्प व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर्नूल आत्माकुर से 50 किलोमीटर की दुरी पर स्तीथ कोत्तपल्लि मंडल के 5 अलग अलग ग्रामो में आयोजित किया गया ।
संकल्प व कम्बल वितरण कार्यक्रम चिंचु जाती (वनवासी जाती) के कोतापल्ली मंडल के एरमटम चिनचुगुडम, पैदागुमड़ा पुरम, एयरगुंटा, एदृपाडु,चद्रपेंटा ग्राम के वनवासी बंधुओ व विद्यार्थियो (बच्चों) में श्री गोपालदास अग्रवाल, श्रीमती सुमित्रा अग्रवाल, पंकज कुमार अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण व अन्य ने अपने करकमलो से धर्म की जय घोष के साथ कम्बल, व अन्य सामग्री का वितरण किया । इस कार्यक्रम में चिंचू जाती (जन वनवासी जाती) के संरक्षण में सक्रीय श्री शिवाजी स्पूर्ति केंद्र- श्रीशैलम के कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा ।
संकल्प व कम्बल वितरण कार्यक्रम चिंचु जाती (वनवासी जाती) के कोतापल्ली मंडल के एरमटम चिनचुगुडम, पैदागुमड़ा पुरम, एयरगुंटा, एदृपाडु,चद्रपेंटा ग्राम के वनवासी बंधुओ व विद्यार्थियो (बच्चों) में श्री गोपालदास अग्रवाल, श्रीमती सुमित्रा अग्रवाल, पंकज कुमार अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण व अन्य ने अपने करकमलो से धर्म की जय घोष के साथ कम्बल, व अन्य सामग्री का वितरण किया । इस कार्यक्रम में चिंचू जाती (जन वनवासी जाती) के संरक्षण में सक्रीय श्री शिवाजी स्पूर्ति केंद्र- श्रीशैलम के कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment