राम रोटी भण्डारा का सहयोग केन्द्र उतघाटित:-
तीर्थ राज प्रयाग महाकुंभ -2013 के पावन अवसर पर सभी भक्तो की सेवा हेतु कुम्भ मेला अग्रवाल बंधू हैदराबाद (आ.प्र) के तत्वावधान "राम रोटी भण्डारा " का विशाल आयोजन किया जा रहा है । इस विशाल आयोजन के संदर्भ में आज दी::- 2-1-2013 को नगर के चारकमान स्तीथ महावीर दल में सहयोग केंद्र का उत्घाटन किया गया ।
उत्घाटन कार्यक्रम का सुभारम्भ कुम्भ मेल अग्रवाल बंधू सयोजक अशोक कुमार अग्रवाल की अध्येश्ता में श्री रामनिवास तायल के करकमलो द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना से हुआ तत्पच्श्चत उपस्तिथ सभी भक्तो व कार्यकर्त्ता ने माँ भगवती देवी अन्नपूर्ण देवादि देव भगवान शिव का पूजन किया ।
राम रोटी भंडारा सहयोग केंद्र का उत्घाटन हैदराबाद नगर के प्रसित व्यापारी श्री गोपाल दस अग्रवाल के कर कमलो द्वारा देवी अन्नपूर्ण व गंगा मईया के जय कारे के साथ हुआ।
अवसर् पर सयोजक अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया की यह राम रोटी भंडार आगामी 14 जनवरी से त्रिवेणी संगम के घाट पर बड़े धूम धाम से आयोजित किया जा रहा है। जिसमे लाखो भक्तो की निशुल्क भोजन व्यवस्था, हैदराबाद नगर वासियों को परिचय पत्र द्वारा आवास व्यवस्था की जा रही है ।
भंडारा में अन्न दान के साथ साथ कई धार्मिक अनुष्टान कथा प्रवचन, भजन कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है । इस के साथ नगर वासियों की मंगल कामना हेतु एक महिना (एक मास) अखंड श्री रामायण पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है । अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की भक्तगन अखंड रामायण पाठ में यजमान बनने, परिचय पत्र प्राप्त करने व अन्नदान कार्य में सहयोग करने के लिय सहयोग केंद्र पर संपर्क कर सकते है ।
सहयोग केंद्र का उत्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्तिथ सयोजक अशोक कुमार अग्रवाल, गोपाल दास अग्रवाल, राम निवास तायल, सुरंदर नारनोली, पंकज कुमार अग्रवाल, राकेश पटवारी, अंकुर, हरी भाई, राजकमल भट्टड, सुरेश डाकोतिया, लक्ष्मीनारायण, आचार्य श्री आशीष (गोलू महाराज), पवन कुमार नासरिया, पवन गोएल व अन्य भक्त व कार्यकर्त्ता ने सभी धर्म प्रेमियों को अधिकाधिक संख्या में अन्नदान कार्य में सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया ।
जानकारी व् सहयोग के लिए सयोजक अशोक कुमार अग्रवाल से फ़ोन न- 9394519843, 24416622, 66147205, 24517682 पर संपर्क क्र सकते है।
news in daily hindi milap03-01-2013
Kumbh Mela Agarwal Bandhu Hyderabad (A.P) " Ram Roti Bhandara" office opening
तीर्थराज प्रयाग महा कुम्भ -2013 के सन्दर्भ में कुम्भ मेल अग्रवाल बंधू हैदराबाद (आ।प्र) द्वारा "राम रोटी भंडारा" का सहयोग केंद्र उत्घाटन का समाचार
03-01-2013 हिंदी मिलाप में प्रकशित