सर्व शिक्षा हेतु दि :- ३०-०६-२०१४ को कुंभ मेला अग्रवाल बंधू हैदराबाद के तत्वावधान में वनवासी विध्यार्तियो में कापिया वितरण कार्यक्रम का आयोजन कुम्भ मेला अग्रवाल बंधू हैदराबाद सयोजक श्री अशोक कुमार अग्रवाल अध्यक्षता में हैदराबाद महानगर के बंदलागुडा जागीर, राजेन्द्रानगर मंडल स्तिथ श्री शारदा धाम आवास विद्यालय में श्री मातादिन रामकिशन नारनौली के सहयोग से किया गया |
अवसर पर विद्यालय के ३०० विध्यार्तियो में कापिया तथा पाठ्य उपयोगी सामग्री (पेन पेन्सिल कंपास) का वितरण श्री रविंदर नारनौली, अनिल केडीया, डॉ. श्री लिलित अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल के कर कमलो से किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री रविंदर कुमार नारनौली, अनिल केडिया, ड्र. ललित अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार अग्रवाल, गोपालदास, मुकेश नितिन चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्ये श्री सुधाकर व अन्य भक्तगण उपस्तिथ थे ।
No comments:
Post a Comment