कुंभ मेला अग्रवाल बंधू हैदराबाद (आ.प्र) व धर्म जागरण समिति के तत्वावधान में चल रहे सर्व शिक्षा अभियान के तहत वनवासी विध्यार्तियो में कॉपी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सरस्वती माता की पूजा से हुआ तत्पश्चात वनवासी विध्यार्तियो में कापियो का वितरण श्री सुनील कुमार सरायवाला के कर कमलो से किया गया । कार्यक्रम का आयोजन संस्था सयोजक श्री अशोक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन से नगर के वेंकटरमना नगर कॉलोनी स्तिथ " श्री सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय " में श्री इंदरलाल सुनील कुमार सराईवाला के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री पंकज कुमार अग्रवाल, रविंदर नारनोली, विनोद कुमार (अधिवक्ता) व अन्य उपस्तिथ थे
श्रीसरस्वती शिशु मंदिर के विध्यार्तियो में कॉपी वितरण करते श्री सुनील सराईवाला साथ में पंकज कुमार अग्रवाल, रविंदर नारनौली, विनोद कुमार अन्य ।
Books distributed by Sri Sunil saraiwala in the presence of Sri Pankaj Kumar Agarwal, ravinder narnauli, Vinod Kumar
No comments:
Post a Comment